Purnia: टिकापट्टी थानाक्षेत्र के गोड़ियारी पश्चिम पंचायत के वार्ड नम्बर 01 में एक खेत मे 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार गिरने से खेत में धान रोपनी कर रही चार महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। मृतक सभी महिलाएं एक ही परिवार की बताई जा रही है। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख प्रकट किया। सीएम ने मृतक महिलाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना दुखद है। वे इस घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक महिलाओं के परिजनों को अविलंब 04-04 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में झुलसे लोगों के निःशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
जानकारी अनुसार खेत मे कुछ महिलाएं रोपनी कर रही थी। इसी दरमियान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वाल्ट के बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गई। तार के गिरने से खेत मे काम कर रही महिलाएं उसकी चपेट में आ गई। जिसमे तत्काल तीन महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई.एक महिला को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। तार गिरने की खबर चारो तरफ फैल गई। आसपास के खेत मे काम करे श्रमिक दौड़ कर आये। मौत की खबर मिलते ही पूरे गावँ में मातम छा गया.आनन फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाया गया। टिकापट्टी थाना को इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।