अररिया। जिले में रानीगंज थाना क्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन के पास सोमवार के दोपहर अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों द्वारा पैसा जमा करने के लिए रानीगंज स्टेट बैंक जा रहे भरगामा के आयुष पेट्रोल पंप के मैनेजर विपिन कुमार मंडल और नोजल मैन से हथियार का भय दिखाकर हुई 5 लाख 70 हजार रुपये लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पंप के मैनेजर सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ आईपीएस शुभांक मिश्रा की अगुवाई में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया,जिसमे सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार,रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार,सिमराहा ओपी अध्यक्ष कुमार विकास,एसआई किंग कुंदन,संजीत कुमार और विकास पासवान शामिल थे।टीम ने घटना के चौबीस घंटे के भीतर ही आज लूटकांड का खुलासा कर लेने का दावा किया और घटना के पीड़ित पम्प के मैनेजर विपिन कुमार मंडल पिता-स्व.सुखदेव मंडल,छर्रापट्टी,वार्ड नम्बर दो भरगामा के साथ छोटू कुमार मेहता पिता-दिनेश कुमार मेहता,डाक हरिपुर,फारबिसगंज और संतोष कुमार मेहता पिता-रामप्रसाद मेहता,टेढ़ी मुसहरी,फारबिसगंज को लूटी हुई राशि में से 30 हजार नगद और घटना में प्रयुक्त ग्रे रंग के अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
एसपी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि घटना के बाद ही गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया गया।अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डाक हरिपुर के संतोष कुमार मेहता की शिनाख्त कर सबसे पहले उसे गिरफ्तार किया गया और उन्होंने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता घटना में भी स्वीकार किया और घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी दी। संतोष कुमार मेहता के ट्रंक से 30 हजार रुपये ।
एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से एक साथ पूछताछ करने पर संतोष मेहता के द्वारा महज 47 हजार रुपये की लूट किये जाने की जानकारी दी गयी। छोटू मेहता मैनेजर विपिन कुमार मंडल के साथ मिलकर साजिश रचे जाने की जानकारी एसपी ने दी। अनुसंधान के क्रम में ही छोटू कुमार मेहता के द्वारा अपने मोबाइल से कॉल लॉग डीलिट कर दिया गया था। लेकिन तकनीकी अनुसंधान में स्पष्ट रूप से आने की बात करते हुए एसपी ने कहा कि छोटू मेहता और मैनेजर विपिन कुमार मंडल के बीच घटना से पहले और बाद में लंबी बातचीत हुई थी ।एसपी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज मामले का चौबीस घंटे के भीतर सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लेने का दावा किया गया।