Nawada: जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वरुण कुमार सिंह तथा जिला अध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों डीलरों ने नवादा की सड़कों पर राजद विधायक विभा देवी के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी पर गलत दबाव बनाकर जनवितरण दुकानदारों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने जैसे सवालों को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया ।
डीलरों ने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह परेशान किया जाता रहा तो वितरण करने वाले पोस मशीन जिला प्रशासन को जमा कर देंगे।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विधायक ने 25 फरवरी को जनवितरण दुकानदारों के विरूद्ध धरना देकर गलत तरीके से दबाव बनाना शुरू कर दी है। जो बिल्कुल गलत है ।एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा है कि लाभान्वित की शिकायत होनी चाहिए, इस पर कार्रवाई जमकर जिला प्रशासन करें। लेकिन कोई विधायक किसी संस्था के विरुद्ध फर्जी शिकायत कर कार्रवाई नहीं करा सकती है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 5 किलो अनाज तो दे ही रहे ।अगर शिकायत है तो उपभोक्ता जिला प्रशासन से शिकायत करें ।उसके विरूद्ध कार्रवाई भी होनी चाहिए ।लेकिन विधायक अपना मनमानी चलाने के उद्देश्य से इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं ।जो बिल्कुल गलत है। इसे किसी भी कीमत पर डीलर एसोसिएशन के सदस्य बर्दाश्त नहीं करेंगे। सैकड़ों जनवितरण दुकानदारों ने राजद विधायक विभा देवी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें चुनाव हारने की भी घोषणा की है।
इसके पूर्व बैंकट हॉल में जन वितरण प्रणाली एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद यादव तथा जिला महामंत्री सतीश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नवादा के वर्तमान विधायका विभा देवी के नेतृत्व में दिए गए धरना को अप्रसांगिक बताते हुए विधायक के विरुद्ध प्रदर्शन का निर्णय लिया । प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह तथा जिलाध्यक्ष बाल्मीकि यादव के नेतृत्व में नवादा की सड़कों पर विधायक विभा देवी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जन वितरण दुकानदार नवादा समाहरणालय का घेराव किया।
डीएम उदिता सिंह को स्मार पत्र देकर विधायक के दबाव में जनवितरण दुकानदारों से गलत नहीं करने की हिदायत देते हुए पोस मशीन जमा कर देने की भी चेतावनी दी डीलरों ने साफ तौर पर कहा कि हम नेताओं की गुलामी तथा उन्हें महिनवा री पहुंचाने का काम किसी भी कीमत पर नहीं कर सकते हैं सरकार हमारा मानदेय बढ़ा है तथा जीने खाने की व्यवस्था करें। जनवितरण दुकानदारों ने कहा कि नेताओं को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए कि कहां लोग क्या कर रहे हैं ।जनवितरण दुकानदारों ने व्यापक आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
जनवितरण दुकानदारों के सामने नहीं झुकेंगे , सड़क से लेकर विधानसभा तक करेंगे संघर्ष- विभा
राजद विधायक विभा देवी ने कहा कि वे जनहित के लिए सदा काम करती रहेगी। किसी भी कीमत पर जनवितरण दुकानदारों के दबाव के सामने नहीं झुकेंगी। वह शनिवार को नवादा में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जनता ने उन्हें अपनी सेवा की जिम्मेदारी दी है जिससे मैं तत्परता के साथ करती रहूंगी जन वितरण प्रणाली में उठाए जाने वाला भ्रष्टाचार की आवाज किसी खास के विरुद्ध नहीं बल्कि व्यवस्था के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो निश्चित तौर पर नवादा की सड़कों से लेकर विधानसभा तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन करूंगी। गरीबों को 5 किलो अनाज मिलना चाहिए ।जिसकी मांग डीएम ने मानकर कार्रवाई शुरू कर दी है ।जिसके लिए मैं समर्थन करने वाले सभी को धन्यवाद करती हूं ।उन्होने साफ तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनकी लड़ाई जारी रहेगी ।इसमें जनता उनका बढ़-चढ़कर साथ दे रही है। राजद के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी लड़ाई जारी है। हम किसी भी कीमत पर समाज के वरिष्ठ ताकतों से नहीं झुकेंगे।