पाकुड़।
नगर थाने में पदस्थापित पीएसआई रानू कुमार ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे बिहार के रहने वाले थे। इस सबंध में पुलिस ने बताया की शनिवार की रात 10 बजे पीएसआई रानू कुमार की पत्नी ने फोन कर बताया कि वे 2 घंटे से अपने पति के मोबाइल पर कॉल कर रही हैं लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा है। उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। इस पर थाना प्रभारी ने एक हवलदार को पीएसआई के किराए के मकान पर भेजा। हवलदार ने मकान पर पहुंचकर काफी आवाज लगाई मगर कोई जवाब नहीं मिला। उसने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी। इसके बाद रात्रि 11 बजे थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे । सब की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा जहां पीएसआई रानू कुमार को फंदे पर लटका पाया गया। उसे तत्काल फंदे से उतारकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दे दी गई है। इधर पीएसआई के द्वारा आत्महत्या किए जाने पर एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।