नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट ट्वीटर अकाउंट गुरुवार की सुबह हैक कर लिया गया । इसकी जानकारी देशवासियों को गुरूवार को लगते ही इसे चीनी हैकरो की साजिश बताया जहा रहा है। हैकर ने ट्वीट कर पीएम रिलीफ फंड में बिटकॉइन व क्रिपटो करैंसी में दान देने की अपील की थी। हालांकि ट्वीटर की ओर से ट्वीट को तुरंत डिलीट करते हुए इसे ठीक कर दिया गया । ट्वीटर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे है। ट्विटर ने प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट को टैग करते हुए जानकारी दी है कि इसे ठीक कर लिया गया है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री के पर्सनल वेबसाइट के ट्वीटर अकाउंट के 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स है। सनद रहे कि जुलाई माह में भी जाने माने हस्तियों माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सहित अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के भी ट्वीटर अकाउंट हैक किए जाने की घटना हुई थी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now