–एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम 22 से 27 मई तक बिहार दौरे पर
Patna News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के पहले दिन 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही उपरोक्त छह एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अन्तर्गत बिहार में जो 10 नये एयरपोर्ट बनने हैं, उनमें से मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, बीरपुर, सहरसा और मुंगेर में बनने वाले छह एयरपोर्ट शामिल हैं, इनकी निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा है पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है। इसके चालू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच सकती है। उन्हाेंने बताया इन हवाई अड्डों के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें 22 से 27 मई तक बिहार के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे इन प्रस्तावित स्थलों पर जाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल और नए एयरपोर्ट देश के दूसरे हिस्सों से ना केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे, बल्कि पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए भी संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। इससे रोजगार के अवसर बढेंगे।
चौधरी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनने से इसकी सेवाओं का विस्तार होगा और राज्य के हवाई यातायात को नई ऊंचाई मिलेगी। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में विशाल वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं होंगी। यहां 52 चेक-इन काउंटर, मल्टी-लेवल पार्किंग, 5 एयरोब्रिज और अत्याधुनिक बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्हाेंने बताया कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में AI आधारित सुरक्षा एवं प्रबंधन प्रणाली होगी।भवन की दीवारों पर मिथिला और 3D पेंटिंग्स लगाये गये हैं। यहां यात्रियों को हाई-स्पीड फ्री वाई-फाई, ऑटोमैटिक चेक-इन, VIP लाउंज, डॉरमेट्री, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और हवाई सम्पर्क बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है।