पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा गंभीर हो गई है। 1 दिन पूर्व ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार को 901 करोड़ रुपए की दूसरी सौगात देकर अपना इरादा जता दिया है। उन्होंने दिल्ली से रिमोट दबाकर 634 करोड़ की लागत से 193 किलोमीटर निर्मित पारादीप हल्दिया दुर्गापुर पाइप लाइन के दुर्गापुर बांका खंड का पाइप लाइन बिहार को समर्पित करते हुए बांका में 131 करोड़ की लागत से निर्मित वाटर लिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया। उन्होंने आत्म निर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि इससे बंद रहे बरौनी खाद कारखाने को भी लाभ मिलेगा और इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने हरसिद्धि वाटर लिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।
