कानपुर।
राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ गोविंद पहली बार रविवार को अपने पैतृक गांव परौख पहुंचे। हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतर कर उन्होंने नतमस्तक होकर गांव की मिट्टी को स्पर्श किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज मैं जहां हूं उसका श्रेय यहां की मिट्टी और लोगों का स्नेह को जाता है। उन्होंने कहा कि वे कल्पना तक नहीं की थी कि मुझ जैसा सामान्य व्यक्ति को देश के सर्वोच्च पद के दायित्व निर्वाहन का सौभाग्य मिलेगा। लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था ने यह दिखाया।
राष्ट्रपति ने गांव में अपनों से मिलकर कहा कि माता-पिता और गुरु तथा बड़ों का सम्मान करना हमारी ग्रामीण संस्कृति में स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है। मुझे यह देख कर खुशी हुई कि हमारे परिवार में यह परंपरा आज भी जिंदा है। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी अपने ससुराल में बेहद खुश नजर आई। मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,सांसद देवेंद्र सिंह भोले सहित कई विधायक व भाजपा के नेता मौजूद थे।