प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन पर ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो का आयोजन होगा। इस दौरान सुरक्षा को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड, ओटीसी मैदान और न्यू मार्केट चौक सहित 200 मीटर की परिधि में नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। यहां सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक ड्रोन, पारा ग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसे उड़ान उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
रातू रोड की सड़कें हुईं दुरुस्त, फ्लाईओवर के निर्माण से जुड़ी खामियों को भी किया गया ठीक
रातू रोड में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर सड़कों को साफ-सुथरा और चिकना बनाया गया है। पंडरा रोड पर ओटीसी मैदान से रातू रोड न्यू मार्केट तक जाने वाली सड़क में फ्लाईओवर निर्माण के चलते कई जगहों पर सर्विस लेन खराब थी, जिसे निर्माण कंपनी ने पूरी तरह से सुधार कर दिया है। शनिवार को एनएचएआई और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने सड़क का निरीक्षण किया और खामियों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए।
सफाई और सुरक्षा में कोई कसर नहीं: सुपर सकर मशीन से नालों की सफाई और कोल्ड फॉगिंग
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए नगर निगम ने सुपर सकर मशीन से सड़कों के किनारे के नालों की सफाई कराई है, जबकि खुले नालों को स्लैब से ढक दिया गया है। एसपीजी टीम की उपस्थिति में कल्वर्ट की सफाई और जांच भी की गई। शाम को पूरी सड़क पर कोल्ड फॉगिंग की गई, और जल-जमाव वाले स्थलों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया ताकि प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो।