मुजफ्फरपुर। चुनाव आयोग की ओर से जिले के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के सात ही प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। इस विधानसभा सीट पर कुल 320 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। पांच दिसम्बर को मतदान और आठ दिसम्बर को मतगणना होगी।
जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित वरीय अधिकारियों के विधानसभा उपचुनाव के लिए ज्वाइंट प्रेस वार्ता किया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपचुनाव में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। प्रशासन की यह जिम्मेदारी होगी कि शांतिपूर्ण कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।जिलाधिकारी ने उपचुनाव के लिए एक निर्वाची पदाधिकारी के साथ सात उप निर्वाची पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी।
उल्लेखनीय है कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में रहे राजद विधायक डॉ. अनिल सहनी की यात्रा भत्ता घोटाले में दोषी सिद्ध होते ही सदस्यता समाप्त हो गई, जिसके बाद उपचुनाव का एलान कर दिया गया। आज तारीखों की भी घोषणा हो गई। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 3,10,987 मतदाता हैं जबकि 741 सेवा निर्वाचक की संख्या है। इस दौरान मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के संबंधित नेता भी मौजूद रहे।