मोतिहारी। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अरेराज स्थित सोमेश्वर महादेव पर जलाभिषेक और मेले को लेकर तैयारी अंतिम चरण मे है।परंपरागत रूप से हर साल यहां भाद्र मास के अनंत चतुर्दशी पर लाखो श्रद्धालु लालबकेया और बागमती नदी के संगम स्थल देवापुर घाट से पवित्र जल लेकर लगभग 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पूरी कर अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ को जलाभिषेक करते है।जिसमे बड़ी संख्या डाक कांवरियो की होती है।
ऐसे तो देवापुर घाट पर समान्य कांवरियो का पहुंचना शुरू हो चुका है।वही डाक कांवरिया त्रयोदशी से जलबोझी करेगे।कोरोना काल के दो साल बाद इस साल कांवर यात्रा को लेकर श्रद्धालुओ मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।वही प्रशासनिक स्तर पर भी जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
बताते चले कि कांवर यात्रा जिले के चार अनुमंडल सिकरहना पकड़ीदयाल,मोतिहारी सदर व अरेराज से होकर गुजरती है।ऐसे मे सभी अनुमंडलो के हर स्तर के अधिकारी इस कांवर यात्रा व मेले को सफल बनाने मे जुटे है।देवापुर घाट पर नदी मे बैरिकेटिग,एनडीआरएफ की तैनाती,घाट पर चेजिग रूम,पीने के पानी चलंत शौचालय,पंडाल व जरेनेटर के साथ हेल्थ कैंप की व्यवस्था की जा रही है। वही कांवरिया मार्ग पर संपूर्ण सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने कई स्तरो व्यापक व्यवस्था की है।
महिला व पुलिस बल के साथ सादे लिबास मे भी पुलिस बल को लगाया जा रहा है।जगह जगह सीसीटीवी लगाने की भी तैयारी की जा रही है।इसके साथ ही विभिन्न समाजसेवी संगठनो के द्धारा कांवरियो के लिए सेवा शिविर लगाने की भी तैयारी की जा रही है।चार दिवसीय अनन्त चतुर्दशी मेला को सफल बनाने को लेकर अपर समाहर्ता एसडीओ,डीएसपी,पीजीआरओ अन्य अधिकारियों के साथ मन्दिर प्रबंधन व अन्य गणमान्य नागरिक लगातार बैठक कर रहे है।
-मेले को लेकर अरेराज मे हुई बैठक
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनिल कुमार की अध्यक्षता मे अरेराज मे हुई बैठक मे उन्होने सभी सामाजिक संगठनों से मेले को सफल बनाने की अपील की। डीएसओ प्रभात कुमार झा ने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए प्रभात फेरी,कवि सम्मेलन सह मुशायरा शोभायात्रा सहित स्कूली बच्चों द्धारा आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।
महामंडलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने कहा कि अनन्त चतुर्दशी मेले में कांवरियों की सेवा सुविधा व सहायता की दिशा में तैयारी पूरी कर ली गयी है। एसडीओ संजीव कुमार ने कहा कि अनन्त चतुर्दशी मेले व सोमेश्वर महोत्सव को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई पाली मे दंडाधिकारी नियुक्त किये गये है।एसडीपीओ रंजन कुमार ने कहा कि मेले में सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है। बैठक मे शामिल कई समाजिक संगठनो के लोगो ने भी मेले की सफलता को लेकर कई स्तर मदद करने का भरोसा दिया है।