गोपालगंज। शराब तस्करों के खिलाफ पेट्राेलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों की नाव गंडक नदी में पलटने से एक पुलिस जवान की मौत हो गई। जबकि अन्य जवान तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के जादवपुर स्थित राजवा गांव में शराब तस्करों की जानकारी पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम तस्करों को पकड़ने नाव पर गई थी।

इसी दौरान गंडक नदी में अचानक नाव पलट गयी और सभी जवान नदी में बह गये। हालांकि कुछ जवानों ने तैर कर अपनी जान बचा ली हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।बताया जा रहा है कि जादोपुर के राजवाही गांव में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम नाव पर सवार होकर गई थी। इसी दौरान गंडक नदी में यह हादसा हो गया। नाव पलटने के बाद कुछ पुलिसकर्मी तो तैरकर बाहर आ गए लेकिन एक जवान की डूबने से मौत हो गई।
हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ नदी के पास जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंचे और गोताखोरों की मदद से जवान के शव को बरामद कर लिया गया। हादसे के शिकार हुए जवान की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। 36 वर्षीय राजेश कुमार डीएपी पुलिस बल का जवान था। वह गया के डोभी निवासी मोहन ठाकुर का बेटा था। उसकी तैनाती यादोपुर थाना में हुई थी।