सिमडेगा।
पुलिस ने पहाड़ी चीता गिरोह के सरगना व शातिर अपराधी चरखा उर्फ़ मंगरा उरांव को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, तीन गोली व दो मोबाइल जब्त किया है। इस संबंध में रविवार को जिले के एसपी शम्स तबरेज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है कि पहाड़ी चीता गिरोह के सरगना मंगरा उरांव रंगदारी, लूट , हत्या, पुलिस मुठभेड़ सहित कई कांडों में वांछित रहा है।
उक्त अपराधी पिछले कई वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था। उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को तलमंगा दीपाटोली बोलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में पहाड़ी चीता गिरोह के सरगना चरखा उर्फ़ मंगरा उरांव का मुख्य सहयोगी सिमोन केरकेट्टा मारा गया था। वहीं पुलिस ने किशोर खलको, लोया ठाकुर उर्फ पिंटू हजाम और सुखसागर भगत को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान सरगना मंगरा उरांव भागने में सफल रहा था। इसके बाद से ही सिमडेगा पुलिस गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी को लेकर काफी सजग थी।
पुलिस अधीक्षक तबरेज ने बताया की सरगना मंगरा उरांव को तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से गिरफ्तार किया जा सका। गिरफ्तार अपराधी मंगरा उरांव जिले के सिसई थाना अंतर्गत पतरा टोली का रहने वाला है। इसके विरूद्ध सिमडेगा में 7 व गुमला में 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। शातिर अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर बनाई गई विशेष टीम में पुलिस निरीक्षक दयानंद कुमार के अलावा कई अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल थे