गिरिडीह।
धनवार थाना क्षेत्र के गादी पहरियापर टोला में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। घटना सोमवार की रात की है। अचानक हमले से घबराए पुलिस टीम को शिकायतकर्ता के घर में छिपकर जान बचाना पड़ा। थाना प्रभारी को इसकी सूचना मिलने पर वहां पुलिस की टीम पहुंची और पुलिस कर्मियों को सुरक्षित निकाला। पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। धनवार थाना क्षेत्र में परसन ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार गादी पहरियापर टोला गांव की एक महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसकी सूचना पर सोमवार की रात को ही परसन ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो शिकायतकर्ता महिला शकुंतला देवी और उसके पति उपेंद्र राय जख्मी अवस्था में मिले। वहां पुलिसकर्मियों ने जख्मी दंपति को अस्पताल ले जाने के लिए उठाने लगी। तभी राम अनुज राय, शिव नारायण राय और अश्वनी राय वहां पहुंचकर पुलिसकर्मियों पर टांगी फेंककर हमला बोल दिया।