बेगूसराय।पुलिस की कार्यशैली पर लोग अचंभित है। मुफस्सिल थाना की पुलिस की अनुशंसा पर पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने की संभावना के मद्देनजर थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव के चार मासूम बच्चों के नाम पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 की नोटिस एसडीएम कोर्ट से भेजी गई है। इससे परिजनों में हड़कंप है और वह बच्चों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं।
जानकारी अनुसार गांव निवासी स्वर्गीय मनन राय के पुत्र सूर्यस कुमार 7 वर्ष ,शुभम कुमार के पुत्र सौरभ कुमार 8 वर्ष, मुरलीधर पोद्दार के पुत्र अजय कुमार 8 वर्ष और विजय कुमार 9 वर्ष के नाम से 107 की नोटिस भेजी गई है। पुलिस प्रतिवेदन में आशंका जाहिर की गई है कि 15 नवंबर को यहां होने वाले पंचायत चुनाव में सभी बच्चे शांति भंग कर चुनाव कार्य में व्यवधान पहुंचा सकते हैं।
परिजनों ने बताया कि गांव के लोगों ने दुश्मनी के कारण मुफस्सिल थाना के पुलिस अधिकारी से मिलकर साजिश के तहत उनके मासूम बच्चों का नाम दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। परिजनों ने बताया कि बच्चों को वाद की प्रक्रिया से मुक्त कराने की गुहार लगाई गई है।
मालूम हो कि पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपादन को लेकर जिला प्रशासन चिन्हित लोगों के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई की गई है। पर मासूम बच्चों पर इस तरह की कार्रवाई का प्रशासनिक चूक मानी जा रही है।