Koderma: तिलैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवी मडंप रोड स्थित ई-कॉम एक्सप्रेस कुरियर कार्यालय में हुई करीब 1 लाख रूपए लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया गया है। मामले में दो आरोपी काे गिरफ्तार करते हुए इनके पास से लूट की नकदी 6100 रुपए समेत 2 मोटरसाईकिल, दो मोबाइल लूटी गई सीपीयू भी बरामद किया है। लूट की घटना में कुरियर कंपनी के एक कर्मी की संलिप्प्ता सामने आयी है। जिसके द्वारा आरोपियों को जानकारी दी गई थी। हालांकि अबतक उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी है।
एसपी अनुदीप सिंह ने मंगलवार शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि गत 6 दिसंबर को 8 अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 96 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दिवाकर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कांड का उद्भेदन कर दो आरोपितों बासुदेव कुमार साव, कन्द्रपड़ीह, जयनगर एवं गिरिडीह जिले के कमलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया कमलेश पर देवघर जिले के देवीपुर एवं जसीडीह थाना सहित गिरिडीह के देवरी थाना में लूट , डकैती एपं फिरौती से संबधित 6 मामले दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो मोबाईल, कुरियर के कार्यालय से लूटे गये एक सीपीयू एवं 61 हजार रुपये नकदी बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध अन्य जिलों में भी मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम कुरियर कर्मी के मिली भगत से किया गया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।