Monday, 20 May 2024 || 20:25

Garhwa: शहर के  रूप अलंकार ज्वेलर्स में  गत 13 फरवरी काे हुए लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए अंतर राज्य गिरोह के एक सदस्य को  गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अपराधी  की पहचान सोनपुरवा मोहल्ला निवासी प्रदीप डोम के रुप में की गई है। इसके पास से पुलिस ने लूटा गया 3.500 किलो ग्राम सोना, दो देसी कट्टा , कृत्रिम सोने जैसा बना आभूषण सोने एवं हीरे का आभूषण विभिन्न ग्रह रत्न सहित  दो देशी पिस्तौल , 16 जिंदा गोली और एक मोबाइल बरामद किया है।

एसपी दीपक कुमार पांडे ने  प्रेस वार्ता में बताया कि  रूप अलंकार ज्वेलर्स में लूट की घटना में दो लुटेरा ग्राहक बनकर उक्त दुकान में प्रवेश किए थे। जेवर खरीदने के बाद उसके साथ सहयोगी में आया तीसरा व्यक्ति भी जेवर दुकान में घुसकर सभी जेवर को लूटते हुए फायरिंग कर फरार हो गया था । उक्त घटना में शामिल दो अन्य  बुकी सोनी, अजीत कुमार उर्फ छोटू साव भागने में सफल रहे। जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों ने ही मिलकर लूट का योजना बनाया था।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं स्थानीय गुप्त चरों के मदद से प्रदीप डोम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और उसके निशानदेही पर दो अलग-अलग जगह मथुरा बांध एवम रेलवे लाइन के किनारे अरहर के खेत से लूटा हुआ सामान एवं हथियार बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि तीनों लुटेरों का अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार प्रदीप डोम पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक शराब दुकान से ₹14000 की लूट के मामले में जेल गया था। वह पिछले कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। और उसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। लूट मामले के उद्वेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने सम्मानित किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version