दुमका ।
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से 29 जुलाई को चावल लदा ट्रक की लूट का मामला एक साजिश के तहत दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच में ट्रक लूट का साजिशकर्ता ट्रक मालिक और चालक निकला है, जिसे गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने लूटे गए ट्रक जमुई से व चावल की 255 बोरी भागलपुर से बरामद भी कर ली है।
इस मामले का खुलासा एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताएं। एसडीपीओ ने बताया कि लूटे गए ट्रक जमुई के राजेश कुमार सिंह के गैरेज से और चावल भागलपुर के सुल्तानगंज के साहाबाद गांव के राधा इंटरप्राइजेज परिसर से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ट्रक मालिक मणि कुमार ने 29 जुलाई को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका सिड़डी मुख्य पथ पर पत्ताबाड़ी के पीछे 425 बोरे चावल से भरे ट्रक की लूट का मामला दर्ज कराया था। ट्रक में चालक के रूप में सुल्तानगंज निवासी राहुल कुमार था। ट्रक मालिक ने साजिश के तहत लूट का मामला दर्ज कराया था। इसके तहत ट्रक मालिक ने चावल व्यापारी महेश कुमार कुशवाहा उर्फ मुन्ना को ही फंसाने की साजिश रची थी, ताकि मुकदमा वगैरह का सारा भार उस पर पड़े।