गिरिडीह। पुलिस ने गत 23 नवंबर को बगोदर थाना के जीटी रोड संतूरपी के समीप से अपहृत जमीन कारोबारी युवक शमशेर आलम की विष्णुगढ़ जंगल से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में अपहर्ता गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं में बगोदर थाना क्षेत्र के खगेंद्र मंडल सहित विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के शौकत अंसारी और राजकुमार दास को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 7 मोबाइल जब्त किया हैं।
जानकारी अनुसार अपहर्ता के पिता मो. सफ़रूद्दीन हक ने इसको लेकर 23 नवंबर 2021 को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि करीब हथियारबंद आधा दर्जन अपराधी संतूरपी जीटी रोड के निर्माणाधीन नर्सिंग होम के पास बोलोरो और बाइक से पहुंचे और शमशेर का अपहरण कर लिया था। इस दौरान हथियार के बल पर समशेर को जबरन गाड़ी पर बैठाने लगे, तभी वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए शमशेर को अपने साथ ले गए। इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी सहित पुलिस पदाधिकारियों ने पड़ताल शुरू कर दी।
छापेमारी टीम ने बोकारो,हजारीबाग, राज्य के बाहर बिहार और बगोदर के जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया। इसके बाद अपहृत को बरामद कर लिया गया। बताया जाता है कि एनएसपीएम के सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश दास के गिरोह ने अपहरण को अंजाम दिया। अपहृत युवक जमीन के कारोबार से जुड़ा है और संतुरपी में अपना नर्सिंग होम बनवा रहा है।