पलामू।
जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़े शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने भगत तेंदुआ स्थित बेलोदर पंचायत के मुखिया उमेश साव के गोदाम पर छापामारी कर भूसा में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद किया है। गोदाम से जब्त किए गए शराब को 6 पिकअप वाहन पर लोड कर लाया गया है। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली है। जानकारी अनुसार मुखिया उमेश साव चावल और भुसा की आड़ में बिहार में शराब की तस्करी करता था। गोदाम से करीब 1200 पेटी शराब जब्त किया गया है। एसडीपीओ छतरपुर शंभू कुमार सिंह और हरिहरगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार मौके पर कैंप कर रहे है। गोदाम के अंदर चावल के बोरा और भुसा में शराब को छुपा कर रखा गया था। एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया पूरे शराब तस्करी गिरोह का सरगना है। झारखंड की शराब को भूसा और चावल की आड़ में बिहार भेजी जाती थी। पुलिस ने पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। गोदाम से एफसीआई का सरकारी चावल भी भारी मात्रा में जब्त किया गया है। जानकारी अनुसार उमेश साव पलामू में सरकारी शराब दुकानों का संचालन करता है। वहीं उमेश साव हुसैनाबाद से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। मामले में उत्पाद विभाग भी कार्रवाई कर रहा है।