मोतिहारी । बेखौफ अपराधियों ने एक महीने के अंदर दूसरी बार कोटवा में शनिवार की रात प्रखंड मुख्यालय स्थित एटीएम को एटीएम को गैस कटर से काटकर 3. 71 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना की सूचना पर मुख्यालय डीएसपी और तकनीकी सेल के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक की एटीएम कोटवा ओवरब्रिज के समीप स्थित है।
बता दें कि बीते 22 नवम्बर को जिला के पहाडपुर,तुरकौलिया व कोटवा में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था । पहाडपुर में बैंक व पुलिस की सक्रियता से एटीएम तो बच गया था ।लेकिन चोरों ने कोटवा में एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गए थे ।वही तुरकौलिया में एटीएम काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।कोटवा व तुरकौलिया एटीएम से लगभग 40 लाख कैस चोरी का मामला आया थाइस मामले में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर कोटवा के थानाध्यक्ष नितिन नवीन को लाइन हाजिर करते हुए तीन थानों के तीन गश्ती दल को निलंबित भी कर दिया था। बावजूद इसके इस मामले का अभी तक कोई उद्भेदन नहीं हो सका है और ना ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हो पाई है। एक महीने के अंतराल पर फिर हुई इस दूसरी घटना इलाके में पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गई है। एटीएम चोरी की घटना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गयी ।एटीएम चोरी की घटना देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। एक माह के भीतर एटीएम से चोरी की यह दूसरी घटना है।