कोडरमा।
उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ मनीष कुमार ने शनिवार को डोमचांच व मरकच्चो में अवैध रुप से संचालित क्लीनिक व झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान नवलशाही में संचालित स्वपन विश्वास के क्लीनिक व मरकच्चो के नावाडीह में संचालित राज क्लीनिक में छापेमारी कर दोनों क्लीनिक को सील करते हुए संचालकों को हिरासत में ले लिया है। जांच के क्रम में क्लीनिकों में स्टेबिलिसमेंट एक्ट से संबंधित किसी भी प्रकार के कागजात नही पाए गए। साथ ही क्लीनिक संचालकों के पास एमबीबीएस की डिग्री भी नहीं पाई गई है। जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व थाना प्रभारी को क्लीनिक को सील करते हुए चिकित्सक पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
छापेमारी के दौरान राज क्लीनिक में अवैध रूप से दवा दुकान संचालित होते पाया गया है, जिसमें भारी मात्रा में दवा पाई गई। एसडीओ ने औषिधि निरीक्षक को जांच करते हुए कार्रवाई करने का निदेश दिये। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, थाना प्रभारी प्रताप सोनी, प्रशिक्षु उप समाहर्ता संतोष कुमार, अमित कुमार, मनोज मंराडी, कांति रश्मि, गिरेंन्द्र , एपीआरओ अविनाश कुमार व सदर अस्पताल से पवन कुमार व अन्य मौजूद थे।