कोडरमा।
पुलिस कप्तान एहतेशाम वकारिब की ओर से वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए द्वारा बनाई गई एसआई टी टीम को वाहन चोर गिरोह के उद्भेदन में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी एहतेशाम वकारिब ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में डोमचांच के लंगरा पीपर निवासी विशाल राम, रूपणडीह निवासी रोहन दास व विकी कुमार, मधुबन निवासी राजेश कुमार के अलावा भेलवाटांड निवासी अजय कुमार मेहता के नाम शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए चोरों की निशानदेही पर हाल ही में चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद करने में भी पुलिस को सफलता मिली है।
बरामद किए गए मोटरसाइकिल में ग्लैमर, अपाची, यामाहा, बुलेट शामिल है। बरामद किए गए मोटरसाइकिल में 5 मोटरसाइकिल सितंबर माह में कोडरमा, तिलैया थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई थी। इसके अलावा हजारीबाग, बरही सहित कुछ अन्य जगहों से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। जिसकी छानबीन की जा रही है। चोरों ने चोरी की गई मोटरसाइकिल में कई के चेचिस नंबर को भी बदल डाला है। साथ ही कई पर नकली नंबर प्लेट भी चढ़ा रखे हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर गिरोह जिले के अलावा हजारीबाग सहित कुछ अन्य जिलों में भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इन के द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को बिहार के नवादा सहित अन्य जिलों में ले जाकर बेच दिया जाता था। पुलिस इसमें शामिल लोगों की भी तलाश कर रही है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक राम नारायण ठाकुर, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम , तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा कई अन्य पुलिस पदाधिकारी वह पैंथर सहित तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे पुलिस