Giridih News:- तिसरी-चतरो मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ के पास दो युवकों की लाश मिली। दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे। शवों पर चोट के निशान मिले। आशंका है कि दोनों की मौत सड़क हादसे में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर गिरिडीह पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतकों की पहचान छोटेलाल मरांडी और बबलू बेसरा के रूप में हुई। छोटेलाल बिहार के सिमुतल्ला थाना क्षेत्र के माधुरी गांव का रहने वाला था। बबलू चांदन का निवासी था। दोनों चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के मतला टुडू के साथ बाइक से तिसरी थाना क्षेत्र के रिझनी कर्णपुरा में शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में पेसराटांड़ के पास छोटेलाल और बबलू का शव सड़क किनारे मिला। मतला टुडू बाइक समेत फरार है।
घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। दोनों को एमएमतिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।