रांची।

तुपुदाना पुलिस ने शराब लदे गाड़ी लूटने के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी जितेंद्र महतो और दिनेश कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए 71 पेटी शराब व दो पिकअप गाड़ी बरामद की गई है। इसमें एक पिकअप गाड़ी चोरी की है। हटिया के एएसपी विनित कुमार ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि 11 मई को चालक पिकअप वैन में लालगुटवा शराब डीपो से शराब लोड कर तुपुदाना चौक स्थित राजेंद्र कुमार साहू के दूकान के लिए निकला था। पिकअप वैन रिंग रोड होते हुए जा रहा था। इस दौरान सतरंजी रिग पुल के पास अज्ञात अपराधी शराब लदे वाहन को लूट कर फरार हो गए। साथ ही चालक को भी अपने साथ ले जाकर धमकाते हुए पतरातू घाटी के जंगल में छोड़कर भाग गए। इसको लेकर शराब दूकान के संचालक राजेंद्र कुमार साहू की शिकायत दर्ज की गई थी। एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि इसको लेकर गठित विशेष टीम ने तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह, अमित पासवान, प्रभात कुमार महतो, देवेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह को शामिल किया गया था।