खूंटी।पुलिस ने नेयालडीह जंगल से बरामद युवती के शव मामले का खुलासा कर उसके प्रेमी अजीत गाड़ी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी और मृतका का मोबाईल बरामद किया गया है। एसडीपीओ अमित कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पांच अक्टूबर को अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था, तब उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। अनुसंधान के क्रम में शव की शिनाख्त अंजली तिर्की(20) के रूप में की गई। साथ ही यह भी पता चला कि अंजली तिर्की का गांव के ही अजीत गाड़ी से प्रेम संबंध था और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। तलाशी के बाद उसे गांव से ही देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी अनुसार गिरफ्तार अजीत ने पुलिस को बताया कि अंजली के साथ पिछले तीन वर्षो से उसका प्रेम संबंध था और वह उससे शादी भी करना चाहता था। पर अंजली के नाटे कद के कारण ग्रामीण अक्सर उसे चिढ़ाते थे। इसलिए उसने अंजली को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। योजना के तहत अजीत प्रेमिका को जंगल में लाकर हत्या कर दी और शव झाड़ी में छिपाकर फरार हो गया। अनसुलझे हत्याकांड का खुलासा करने में खुंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, आईओएसआई विश्वजीत ठाकुर सहित पुलिस जवानो की भूमिका अहम रही।