बेगूसराय।एनएच पर 30 किलोमीटर तक रुक-रुक कर फायरिंग करते हुए 11 लोगों को गोली मारने के मामले में बिहार पुलिस की स्पेशल टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जाता है कि इनपुट के आधार पर पुलिस ने देर रात जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस से भाग रहे संदिग्ध मुख्य आरोपी बीहट निवासी केशव उर्फ नागा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले के तीन अन्य आरोपी युवराज, अर्जुन एवं सुमित केा भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कल गुरुवार को संदिग्धों की गिरफ्तारी एवं घटना में उपयोग किया गया एक मोटरसाइकिल मिलने के बाद एसटीएफ को इनपुट मिला था कि घटना का एक मास्टरमाइंड 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस से जा रहा है। इनपुट की पुष्टि होते ही एसटीएफ ने यह जानकारी जमुई जिला पुलिस एवं रेल पुलिस से शेयर किया तथा खुद भी पीछे पड़ गई। इसके बाद पुलिस ने झाझा स्टेशन पर रात में ट्रेन के रुकते ही चारों ओर से घेराबंदी कर केशव उर्फ नागा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि नागा संगठित अपराधी गिरोह में शामिल है तथा विभिन्न तरह के वारदात के साथ शराब के बड़े रैकेट में भी शामिल है। कुछ दिनों पूर्व बीहट में हुए पेट्रोल पंप लूट कांड में भी यह शामिल था एवं कुछ दिन पहले ही जेल से निकला है।
फिलहाल पुलिस घटना में शामिल चारों संदिग्ध केशव उर्फ नागा, युवराज, अर्जुन एवं सुमित ने पुलिस काे बताया कि दहशत फ़ैलाने के मकसद से गोलीबारी की थी। एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि 22 जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि दो बाइक पर चार लोग सवार होकर गोलीबारी किया था। उन्होंने का कि फ़िलहाल यह मामला अनुसंधान के क्रम में है. इसलिए इस मामले में और ज्यादा जानकरी जुटाई जा रही है. उन्होने कह कि गिरफ्त में आए लोगों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामला दर्ज है। आरोपियों के पास से पुलिस को दो पिस्टल और कपड़े जब्त किए गए हैं। साथ ही युवराज की निशानदेही पर हथियार बरामदी के कई अन्य खुलासे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार बेखौफ अपराधियों ने एनएच-28 पर बछवाड़ा क्षेत्र से लेकर एनएच-31 के चकिया सहायक थाना क्षेत्र रुक-रुक कर लगातार गोलीबारी किया था। जिसमें 11 लोगों को गोली लगी, एक की मौत हो चुकी है, जबकि दस लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर प्रशासनिक हलके में जहां हड़कंप मच गया, वहीं बिहार की राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है तथा लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
बेगूसराय गोलीकांड पर केंद्रीय मंत्री ने सरकार को घेरा कहा, असली गुनहगार को बचाने की कोशिश-गिरिराज सिंह
बेगूसराय गोलीकांड पर पुलिस की संक्षिप्त प्रेसवार्ता के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतिश सरकार पर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतिश सरकार असली गुनहागारो को बचाने का काम कर रही है। पुलिस खुलासे और आरोपितो की गिरफ्तारी के नाम पर मामले की लीपापोती कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस गंभीर मामले पर सरकार के निर्देश के तहत पुलिस की प्रेसवार्ता महज 2 मिनट में खत्म हो गई। प्रेसवार्ता में कोई ब्योरा नहीं दिया गया। इससे साफ है कि असली गुनहगारो को 200 प्रतिशत बचाने की कोशिश चल रही है।
उन्होंने कहा कि शायद गुनहगारो का सत्ता से गहरा नाता है। सरकार को डर है कि गुनहगारो के असली नाम और उसके कनेक्शन के खुलासे हो गए तो सरकार गिर जाएगी।गिरिराज सिंह ने इससे पूर्व बेगूसराय गोलीकांड में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए इसकी कांड की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की मांग की थी। जिसे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीरे से खारिज करते हुए कहा कि पुलिस अनुसंधान कर रही है। पुलिस की जांच में सारे मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने भाजपा नेताओं पर बेसिरपैर की मांग करने का आरोप लगाया