किशनगंज। पौआखाली थाना क्षेत्र के शिशागाछी में पिछले दिनो हुई सेंट्रल बैंक और इंडिया के सीएसपी में चोरी मामले का आरोपी धरा गया। एएसआई संजय कुमार यादव ने भाग रहे आरोपी क्यूम उर्फ कयाम उर्फ मौलवी उर्फ मुखिया को चौकीदार एवं ग्रामीणों के सहयोग से थाना क्षेत्र के महानंदा खड़खड़ी घाट में काफी दूर तक नदी में तैर कर खदेड़ते हुए गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी के साथ ही पौआखाली थाना क्षेत्र के सीएसपी चोरी कांड का उद्भेदन हो गया है।
एएसआई संजय को गुप्त सुचना मिली थी कि आरोपी घस्सीकूड़ा हाट से खारुदह की तरफ जा रहा है, जिसके बाद खारूदाह के ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके पश्चात आरोपी को पकड़ कर नाव में बैठाकर नदी पार कराया जाने लगा तो मौका देखकर आरोपी नदी में छलांग लगा कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद एएसआई संजय कुमार यादव ने खड़खड़ी घाट पहुंचकर अपनी वर्दी उतारकर नदी की तेज धारा में छलांग लगा दी और करीब तीन किलोमीटर तक की दूरी तैर कर अंततः उन्होंने आरोपी कयूम उर्फ मौलवी उर्फ कयाम उर्फ मुखिया को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी को पकड़ने में स्थानीय चौकीदार सुधीर और ग्रामीणों का भी सहयोग रहा। गिरफ्तार आरोपी को पौआखाली थाना से लाया गया जहाँ से आरोपी को सदर अस्पताल किशनगंज में मेडिकल जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। गौरतलब हो कि सीएसपी चोरी कांड में पूर्व में कई आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भी भेजा गया है।
परंतु सीएसपी चोरी कांड के अंतिम आरोपी कयूम उर्फ कयाम उर्फ मुखिया उर्फ मौलवी पिता नूर हुसैन, भेलागुरी वार्ड नं 03 सुखानी थाना क्षेत्र निवासी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना और नाम बदलता रहता था, अंततः आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और सीएसपी चोरी मामले का उद्भेदन हो गया।