चतरा।
राजपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय महुआ के समीप श्वनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक 407 वाहन से दो क्विंटल साढ़े 24 किलो गांजा बरामद किया। हालांकी वाहन में सवार चालक व तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। सदर थाना में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि एसपी ऋषव कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अंतरराज्यीय तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर चतरा के रास्ते बिहार की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान उजला रंग का बीआर 01 जीबी 8986 की 407 वाहन संदिग्ध अवस्था मे आते दिखाई दिया। पुलिस के पीछा करने पर चालक व तस्कर वाहन छोड़कर चालक फरार हो गए। बाद में वाहन की जांच में पता चला कि वाहन के तल में अलग से एक चेम्बर बना हुआ है। जब चेम्बर को खोला गया तो उसमें छिपाकर रखा गया गांजा का 52 पैकेट बरामद हुआ। बरामद गांजा की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई गई है। एसडीपीओ ने बताया कि वाहन पर अंकित नम्बर की जांच में वाहन मालिक का नाम रिंकी देवी पति मुकेश कुमार है। जो बिहार के पटना जिला का रहनेवाला है। छापेमारी दल में एसडीपीओ अविनाश कुमार के अलावे राजपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह,राजपुर थाना एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।