बेगुसराय।

क्राइम कंट्रोल के लिए एक्शन में आयी बेगुसराय की पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार की रात को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी सूरज कुमार सहित उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अपराधी सूरज कुमार के पास से हथियार, गोली और चोरी के बाइक भी बरामद की गई है। शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक निशित प्रिया ने इस आशय की जानकारी दी। मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अपने घर पर साथियो के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी के निर्देश के आलोक में मुफस्सिल थाना के प्रभारी राजबिंदू प्रसाद ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र की छोटी एधु में छापेमारी कर सूरज कुमार और उसके दो सहयोगी साथी चेरिया बरियार थाना क्षेत्र के खांजहापुर निवासी गोपाल कुमार और मटिहानी थाना क्षेत्र के राम नगर निवासी हरि मोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर एक लोडेड देशी पिस्टल, एक छह राउंड वाला रिवाल्वर, चार राउंड गोली, एक अपाची बाइक, लूटी गई पल्सर बाइक, एक असेंबल की गई बाइक, मोबाईल तथा बड़ी संख्या में मोटरसाईकिल की चाबी ओर पार्ट्स बरामद किया गया है। इधर गिरफ्तार गोपाल कुमार व हरिमोहन कुमार के परिजनो ने पुलिस अधिकारी से मिलकर दोनो को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मालूम हो कि अपराधी सूरज कुमार के विरूद्ध पूर्व से ही मटिहानी और नगर थाना में हत्या लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।