पलामू। कारोबारी का अपहरण कर फिरौती वसूलने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों आरोपी दिवाली पर अपने घर आए थे। पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के चुनका में छापेमारी कर अपहरण के आरोपी प्राथमिक अभियुक्त विपिन यादव व तरहसी थाना क्षेत्र के ताल में छापेमारी कर उदेश यादव नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया।
जानकारी अनुसार अपहरणकर्ताओं ने गत 20 मई को मनातू थाना क्षेत्र के गौरवा से योगेंद्र साव उर्फ करीमन का अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने योगेंद्र साव को 6 लाख रुपए फिरौती लेने के बाद तीन दिनों के बाद मुक्त कर दिया था। अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद योगेंद्र साव ने पुलिस से किसी प्रकार की फिरौती नहीं देने की बात कही थी, जबकि पुलिस घटना के बाद अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घटना में शामिल दो अपराधी दिवाली के दौरान अपने घर पर आए हुए हैं। इसी सूचना के आलोक में मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र मिश्रा, एसआई उमर खान के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अपहरण के आरोपी विपिन यादव व उदेश यादव नाम मे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधियों ने पुलिस को कई घटनाओं की जानकारी दी है। आरोपियों ने फिरौती वसूलने की भी बात स्वीकार की है। घटना में उदेश कुमार यादव, गौतम गंझू, मिथलेश यादव एवं मनोज यादव के द्वारा अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था।
मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों दिवाली के दौरान घर में आए हुए हैं। इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अतिनक्सल प्रभावित गौरवा में योगेंद्र साव उर्फ करीमन दुकान चलाते हैं। छह की संख्या में अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था। पुलिस सभी अपहरणकर्ताओं की शिनाख्त कर चुकी है।