गढ़वा :
थाना अंतर्गत ऊंचरी के वार्ड नंबर 2 में सोमवार की रात हुई मो. आरजू की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू वं खून लगा हुआ पैंट शर्ट भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में कईल कुरैशी उर्फ अफजल एवं उसका भाई मुन्नू कुरैशी उर्फ मुन्ना के नाम शामिल है। मंगलवार को एसडीपीओ बहावन टूटी ने थाने में प्रेस वार्ता कर बताया की मृतक व पकड़े गए आरोपी दोस्त थें। घटना के पहले आरोपी व कुछ अन्य साथी मृतक के घर पर ही शराब व गांजा पी रहे थें। इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और कईल कुरैशी व उसका भाई मुन्नू कुरैशी ने मो. आरजू की गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा बहामन टूटी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। इसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुमंत कुमार राय, संजय कुमार एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह एवं अन्य शामिल थें। एसडीपीओ ने बताया कि एक अन्य अभियुक्त खालिक कुरैशी के विरुद्ध जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की मां आयशा खातून ने बताया की कईल कुरैशी उर्फ अफजल एवं उसका भाई मुन्नू कुरैशी प्रतिबंधित मांस का कारोबार करते है। मृतक आरजू ने दोंनों से इसे बंद करने को कहा था। इसी से नाराज होकर दाेनों ने रात में घर में आकर उसकी हत्या कर दी। मृतक अपनी नानी के घर में रहता था।