लोहरदगा।
मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे 3 पीएलएफआई उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में रांची के दीपाटोली बेडो निवासी रोहित महली पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी बताया गया है। इसके साथ गिरफ्तार किए गए दो अन्य उग्रवादियों में भंडारा थाना क्षेत्र के महली टोली कुम्हारिया निवासी सुमन महली और लापुंग थाना क्षेत्र के विमल मुंडा को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों अपराधी भंडारा थाना क्षेत्र के आकाशी के पास इरगांव निवासी छोटू उरांव का मोटरसाइकिल हथियार के बल पर लूट कर भाग रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने भंडारा के पास तीनों अपराधियों को ढेर कर पकड़ लिया। इनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल के अलावा एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद की गई है। भंडारा थाना के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार एवं थाना प्रभारी संत कुमार राय ने बताया कि मोटरसाइकिल लूट की सूचना पर एसपी ने एक टीम का गठन किया था। अपराधियों को घेर लिए जाने के बाद एक अपराधी ने देसी कट्टा सहित चार गोली नहर में फेंक दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार रोहित 2014 से पीएलएफआई से जुड़कर घटनाओं को अंजाम देते आ रहा है। रोहित पर लापुंग थाना क्षेत्र के सुकरा उरांव की 2014 में हत्या कर दिए जाने का भी मामला दर्ज है।