Nawada: पुलिस ने रविवार को जिले के वारसलीगंज थाने के मकनपुर गांव के बगीचे से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 11 मोबाइल सहित ठगी के कई प्रामाणिक कागजात बरामद किए गए हैं।कई अपराधी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे ।
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे नवादा के मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मकनपुर गांव के बगीचे से साइबर अपराधियों द्वारा देश के महाराष्ट्र ,झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश ,जम्मू कश्मीर ,छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के भोले – भाले नागरिकों से रिलायंस लोन लिमिटेड से कर्ज दिलाने के नाम पर रुपए की ठगी कर रहे हैं। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो कई अपराधी पुलिस को देखते ही भाग गए ।वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए अपराधियों में मकनपुर ग्राम गोपाल कुमार पिता मंटून कुमार, मनीष सिंह , पिता उदय सिंह, मोहित कुमार 20 वर्ष पिता मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार 20 पिता अजय राम ,रजनीश कुमार 18 वर्ष पिता पंकज कुमार ,राकेश कुमार 18 वर्ष पिता रणजीत राम, शिशुपाल कुमार 30 वर्ष पिता अशोक सिंह का नाम शामिल है। डीएसपी कल्याण आनंद ने यह भी बताया कि इस ठगी गिरोह का मास्टरमाइंड विक्की सिंह है। जो पुलिस की पकड़ से अभी बाहर चल रहा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि 24 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है तथा दो दर्जन लोग अज्ञात अभियुक्त में शामिल है। जिनकी पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस टीम में डीएसपी कल्याण आनंद के साथही इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ,दरबारी चौधरी सहित आठ अधिकारी शामिल थे। नवादा जिले के वारसलीगंज इलाका साइबर ठगी के मामले में काफी चर्चित है।