मोतिहारी। छतौनी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए आठ लाख रुपये के जाली नोट के साथ चार तस्करों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए लोगों में संदीप सहनी पिता बच्चा सहनी ग्राम चिंतामनपुर थाना पिपरा,राजेश कुमार पिता हरिभगत ग्राम बेदीबन थाना पिपरा,दीपक कुमार पिता बच्चा गिरी ग्राम परसौनी तैयब थाना शिवहर व सुबोध कुमार पिता किशोरी गिरि ग्राम कोठिया थाना शिवहर के नाम शामिल है। इनके पास से पुलिस ने प्रिटिंग मशीन, 3 बंडल नोट छापने वाला पेपर, दो मोटरसाईकिल, देशी कट्टा व गोली भी बरामद किया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने आज बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर जाली नोट के बड़ी खेप लेकर छतौनी क्षेत्र में आने वाले है।इस सूचना पर सदर डीएसपी अरूण गुप्ता,पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान,तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक मनीष कुमार,पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार,पीटीसी अंजन सिंह,सिपाही चिरंजीवी,नित्यानंद दूबे,चंदन कुमार व पप्पू कुमार की एक टीम गठित की गई।जिसने छतौनी क्षेत्र के गुप्ता मीट हाउस के पास छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि इन लोगो से पूछताछ से जानकारी मिली कि इन जाली नोटों की प्रिटिंग पिपरा फ्लाईओवर के नजदीक गिरफ्तार राजेश के साईबर कैफे में किया जाता था।जहां से इन जाली नोटों को राज्य के अलग अलग जिलों में दो लाख असली नोट के बदले पांच लाख जाली नोट दिया जाता था।गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर साईबर कैफे से प्रिटिंग मशीन,3 बंडल नोट छापने वाला पेपर दो मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है।
तस्करों के कारोबार बिहार के कई जिलों में फैला हुआ था ।पुलिस पूछताछ में मिले अहम सुराग को लेकर छापेमारी में जुटी है ।गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध छतौनी कांड संख्या 375/22 मे धारा 414/420/120बी/468/471/489बी व सी/34 व 25-1बी/ए/26/35आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है।पुलिस गिरफ्तार तस्करो के सूचना पर अन्य लोगो की तलाश में जुटी है।