गिरिडीह।
अहिल्यापुर थाना पुलिस ने ठगी के एक नेटवर्क को ध्वस्त कर पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगो ने कई गांव के ग्रामीणों को निशाने पर लेकर फर्जी कंपनी देव प्रेम में लॉटरी ड्रॉ में उनके पैसे लगवा कर 1 करोड़ 80 लाख ठगने की प्लानिंग पहले से ही तैयार कर रखी थी। गिरफ्तार लोगों में अपराधियों में देवानंद कुमार, मनीष कुमार के साथ हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बढ़ई गांव निवासी उज्जवल कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टु, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासीमर गांव निवासी सुरेश मंडल और चिकसोरिया गांव निवासी भुनेशवर मंडल शामिल है.। इनके पास से 19 हजार नगदी लेनदेन की रसीद ,330 लॉटरी टिकट और बैनर बरामद किए गए हैं।
सदर एसडीपीओ अनिल सिंह व अहिल्यापुर थाना प्रभारी ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए लोग अहिल्यापुर के चिकसोरिया गांव के ग्रामीणों को लॉटरी में पैसे लगाकर मुनाफा कमाने का प्रलोभन दे रहे थे। इस दौरान उन्हें हिरासत में लेकर कंपनी का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा गया। पर ठगों ने कोई कागजात पेश नहीं किए। उन्होंने बताया कि ठगों ने कई गांव के ग्रामीणों को ठग चुके हैं। नेटवर्क को दो सभी भाई बगोदर निवासी देव आनंद कुमार और मनीष कुमार संचालित कर रहे थे। ठगी की सूचना पर जब अहिल्यापुर थाना पुलिस चिकसोरिया गांव पहुंची तो पांचों ठग स्कार्पियो और आल्टो गाड़ी से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों वाहनों को ओवरटेक कर इनको पकड़ लिया।