Begusarai : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी पिस्तौल, दो गोली एवं एक खोखा बरामद किया गया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से एक हत्या सहित कई घटनाएं टल गई।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि तियाय सहायक थाना क्षेत्र के लखनपुर प्रदीप चौक तिमुहानी के समीप तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घूम रहे है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चन्द्रकांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदीप चौक के समीप से एक मोटरसाइकिल पर सवार लखनपुर निवासी श्रवण कुमार, समस्तीपुर निवासी विवेक कुमार एवं बनवारीपुर निवासी मो. दिलशाद को एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली के साथ गिरफ्तार किया।
दूसरी गिरफ्तारी लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र में हुई। सूचना मिली कि एक अपराधी पनहांस चौक समीप हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घुम रहा है। सूचना मिलते ही लोहिया नगर सहायक थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते पनहांस चौक के समीप से फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी निवासी मो. राजा को एक देशी पिस्तौल, एक गोली एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा चेरिया बरियारपुर थाना के पुअनि रिशा कुमारी एवं सशस्त्र बल द्वारा मकसपुर गांव के समीप रात करीब 02:15 बजे गश्ती किया जा रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग का वैगनआर पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया। गश्ती दल द्वारा संदेह के आधार पर पीछा करते हुए उक्त गाडी को पकड़ कर जांच की गई। जिसमें मकसपुर (परमानंदपुर) कारी पासवान को एक देशी पिस्तौल एवं 750 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में हत्या की योजना बनाने के संबंध में अपराध स्वीकार किया । उसने इस योजना में शामिल अन्य अपराधियों के संबंध में बताया है। पुलिस की टीम इस योजना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पकड़े गए अपराधियों में कई पर पूर्व से भी मामले दर्ज है।