West Champaran(Bagha) News:- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के मदनपुर वन क्षेत्र के फॉरेस्टर के सरकारी आवास पर शराब पार्टी करते चार वनपाल सहित पांच अन्य लोगों को नौरंगिया पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया। आवास से पुलिस ने शराब की बोतल, केन बियर और अन्य बीयर की बोतल को भी बरामद किया है।इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के मदनपुर वन क्षेत्र स्थित फॉरेस्टर के आवास पर कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई।इसके उपरांत मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई। जहां मदनपुर फॉरेस्टर राकेश रोशन, वनपाल सोनू कुमार, चिउटाहां के वनपाल मुकेश कुमार मधुकर और पूर्व वनपाल नवीन कुमार सहित अन्य पांच लोग जिनकी पहचान नालंदा के ज्ञान रंजन कुमार,अखिलेश कुमार,बसंत राज,बेगूसराय के संगम कुमार और पटना के शेखर कुमार के रूप में हुई है को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने मौके से बियर की भरी हुई बोतलें और केन बियर बरामद किया है। साथ ही बताया कि इन लोगों के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में मामला दर्ज करते हुए सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।