गिरिडीह।
साइबर अपराध के तहत लोगों को फर्जी मैसेज भेज कर उनके खाते से राशि उड़ाने वाले 5 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एसपी अमित रेणु के द्वारा डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी के पास छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में
गिरफ्तार अपराधियों सहित 17 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
धनबाद के कारीटांड निवासी महावीर मंडल, अशोक मंडल, सुभाष मंडल, संग्रामडीह के दिलीप मंडल और संथालडीह के सुजीत मंडल के नाम शामिल हैं। पकड़े गए लोगों के पास से 9 मोबाइल, 17 सिमकार्ड, 15 एटीएम और तीन पासबुक के अलावा आधार, वोटर और पैन कार्ड बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों सहित 17 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य नामजद लोगों में धनबाद के संथालडीह निवासी मेघलाल मंडल, संदीप मंडल, भेलवे के रविंद्र मंडल, बरवाटांड के प्रकाश मंडल, चरक के चिंतामणि मंडल, कारीटांड के सूरज मंडल, रामदेव बास्की, चुडो मंडल, कटचीरा के चेतलाल मंडल, हरिटांड के चंदन मंडल और राजेन्द्र मंडल और संग्रामडीह के धर्मेंद्र मंडल के नाम शामिल है शामिल हैं.
बल्क मैसेज भेजकर खाते से उड़ाते थे राशि
डीएसपी संदीप सुमन ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए सभी साइबर अपराधी बल्क मैसेज भेजने वाले कंपनी से मिलीभगत कर एक बार में हजारों लोगों को लुभावना मैसेज भेजते थे। इस मैसेज पर क्लिक कर उनके झांसे में लोग फंस जाते थे। साथ ही ऐसे लोगों के अकाउंट से पैसे कट जाते थे। डीएसपी ने बताया कि इसके अलावा पकड़े गए अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर भी लोगों से पैसे ठगने का काम करते थे।