रांची।

तमाड़ थाना पुलिस ने सपना कुमारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में प्रेमी सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में प्रेमी विकास लोहरा, कृष्णा कुमार शाहदेव, संगम लोहरा उर्फ मुन्ना लोहरा, अजय राय और साहुल सेठ शामिल हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त किया गया ब्राउन कलर का बेल्ट और अलग-अलग कंपनी के दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत सात जुलाई को सुबह ट्यूशन पढ़ने गई सपना कुमारी घर वापस नहीं आई। इसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद मामले को लेकर पिता नंदलाल दास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी क्रम में 10 जुलाई को प्रतापपुर गांव के समीप एक तालाब से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया । उसकी पहचान सपना कुमारी के रूप में की गई। इसके बाद मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि विकास लोहरा के साथ उसकी बेटी सपना का प्रेम प्रसंग चल रहा था । लेकिन सपना कुमारी के द्वारा इनकार करने पर विकास लोहरा ने उनकी बेटी की जान से मार दिया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ बुंडू अजय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए विकास लोहरा को बुंडू थाना क्षेत्र के कराम्बू गांव से गिरफ्तार किया। वह अपने भाई के ससुराल में छिपकर रह रहा था। एसपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। विकास लोहरा ने पुलिस को बताया कि वह सपना कुमारी से प्यार करता था। शादी से इनकार करने पर मधुसूदन प्रमाणिक के बंद घर के अंदर अपने बेल्ट से प्रेमिका सपना कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या में इसके 5 साथियों ने भी सहयोग किया था । इनमें चार को गिरफ्तार किया गया है । जबकि एक आरोपित तूफान खान फरार है। इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।