कोडरमा।
साइबर ठगी के मामले में कोडरमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी एहतेशाम वकारीब द्वारा गठित टीम ने देवघर जिले से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए शुक्रवार को एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि डोमचांच के बगड़ो निवासी प्रदीप कुमार यादव से गत 27 जुलाई को प्रधानमंत्री समृद्धि किसान योजना के नाम पर खाते में राशि डाले जाने के नाम पर साइबर ठगी की गई थी। जिसके तहत साइबर ठगों ने उनके खाते से 54810 रुपए उड़ा लिए थे। इस मामले में भुक्तभोगी द्वारा नवलसाही थाने में कांड दर्ज कराया गया था।
एसपी के निर्देश पर साइबर सेल द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में इसमें संलिप्त साइबर अपराधी कियामुद्दीन अंसारी को देवघर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके द्वारा ठगी की गई राशि से ऑनलाइन खरीदे गए लगभग ₹54000 के कीमती मोबाइल भी जब्त किया गया। इसके अलावा साइबर अपराधी के पास से एक अन्य मोबाइल, दो सिम कार्ड व एसबीआई के चार एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी के विरुद्ध लातेहार के मनिका थाने में भी साइबर ठगी का मामला अप्रैल 2020 में दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त जेल भी जा चुका है। छापेमारी टीम में नवलसाही थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, साइबर सेल के कुणाल सिंह किशलेय कुमार शामिल थे।