Motihari: जिला पुलिस ने शनिवार को मरीजो को ढोने वाली एम्बुलेंस की आड़ में शराब तस्करी के खेल का पर्दाफाश किया है। मामले में चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एम्बुलेंस में मरीज के सुलाने वाले वेड के पास बने तहखाना व एम्बुलेंस के छत में बने तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है । तस्कर किराया पर मकान लेकर शराब तस्करी का नायाब तरीका अपनाकर कारोबार करता था। जब्त शराब की कीमत लगभग 10 लाख बतायी जा रही है।
इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने आज बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मेहसी थाना क्षेत्र के खेसारी चौक स्थित अशफाक अंसारी के मकान के पास खड़ी एम्बुलेंस एवं मकान के कमरा में भारी मात्रा में शराब रखा है। सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया आरएस शरथ के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेहसी थाना अन्तर्गत खेसारी चौक स्थित अशफाक अंसारी के मकान के पास छापामारी किया। जहां एक व्यक्ति एम्बुलेंस चालक मोख्तार अली, पिता-असगर,ग्राम बहधीनपुर थाना-पारू, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया। ऐबुलेंस से 575.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस बाबत मेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर किराया के मकान में रांची से एम्बुलेंस से शराब लेकर कारोबार करता था ।पूछताछ में पता चला कि मकान मालिक के मिलीभगत से शराब तस्करी का कार्य किया जाता है ।पुलिस मकान मालिक सहित तस्करों की कुंडली खंगालने में जुटी है।गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि शराब तस्करी से चार माह के असमदनी से अपची व सुजुकी बाइक खरीदकर शराब का डिलेवरी का कार्य करता था ।पुलिस मकान मालिक के गिरफ्तारी के लिए छापेमरी में जुटी है ।वही कई लोगो की कुंडली खंगालने में जुटी है।