रामगढ़।
पुलिस ने पिछले दिनों रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले की जांच पंजाब के रोहतक तक पहुंच चुकी है। हत्याकांड में शामिल सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें अनिल मुंडा, विकास सिंह, अविनाश, मुकेश और सुनील महतो शामिल है। इस संबंध में एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि मृतक रितेश की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। रितेश रंजन ने अपनी पत्नी के जन्मदिन के उपलक्ष में पार्टी रखा था। जिसमें पकड़े गए सभी आरोपी उनके दोस्त के रुप में शामिल हुए थे। इस दौरान शराब पीने के बाद रितेश का अनिल मुंडा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसके अन्य साथियों ने भी मुंडा के साथ मिलकर रितेश को मार डाला। पुलिस ने रितेश के स्कूटी और मोबाइल को भी अनिल मुंडा के घर से बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि मृतक के भाई ने थाने में 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। आवेदन में मृतक के भाई प्रिंस ने कहा था कि अनिल मुंडा, विकास सिंह, अविनाश, मुकेश और सुनील महतो उनके भाई के साथ पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान आपस में झगड़ा होने पर उन लोगों ने उसके भाई को पानी में डूबा कर मार डाला। साथ ही उसे मृत अवस्था में पानी से बाहर निकाल कर वहां से भाग खड़े हुए।