पटना।
बिहार के आईटी विभाग के हिट काेविड एप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली प्रशंसा को विभागीय मंत्री जिबेश मिश्र ने गर्व की बात बताया है। मिश्र ने बुधवार को बातचीत में कहा कि यह गौरव की बात है कि बिहार में बने एप का उपयोग पूरे देश में होगा। मालूम हो कि दो दिन पूर्व 17 मई को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने होम आइसोलेटेड मरीजो की देखरेख के लिए तैयार हिट कोविड एप का उद्घाटन किया था।
मंत्री मिश्र ने बताया कि एप को कोरोना महामारी से लड़ाई के संदर्भ में विकसित किया गया है। एप का उद्देश्य राज्यभर में होम आइसोलेटेड मरीजो की उचित देखरेख के साथ ही समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इस एप को राज्य में कार्यरत्त स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए टैबलेट में इंस्टाल किया जाएगा। इसके माध्यम से वे होम आइसोलेटेड मरीजो की तत्कालिक सूचना क्षेत्रीय अस्पताल को मिलेगी। इससे स्वास्थ्य विभाग को इन रोगियो तक पहुंचने और चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी।
इस प्रक्रिया में एक डेटा बेस तैयार होगा। प्रत्येक एएनएम को आवंटित क्षेत्र में होम आइसोलेट रोगियों का डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। उन मरीजो के स्वास्थ्य की नियमित देखरेख की जवाबदेही होगी। मरीजो के ऑक्सीजन सेचुरेशन स्तर व शारीरिक तापमान की निगरानी मुख्य रूप से होगी। एकत्र सूचना के आधार पर जरूरत के हिसाब से मरीजो को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध काराई जाएगी। मिश्र ने एप बनाने में सहयोग करने वाले प्रोग्रामर, पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए एप को पूरे देश में लागू करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।