नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस आशय की जानकारी रविवार को दी गई है।पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 22 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। मौके पर प्रधानमंत्री एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। मालूम हो कि दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री के बाद मोदी दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो एएमयू के किसी समारोह को संबोधित करेंगे। वर्ष 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। करीब 467 हेक्टेयर में फैले एएमयू की स्थापना वर्ष 1920 में हुई है।