रांची। ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मुरला टोली में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हुई। आधे घंटे चली गोलीबारी में पीएलएफआई का एरिया कमांडर विशाल शर्मा मारा गया। विशाल बुढ़मू, ठाकुरगांव सहित अन्य इलाके में सक्रिय था। इस पर करीब 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस को घटनास्थल से कुछ हथियार और ग्रेनेड मिले हैं।
जानकारी अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि रांची पुलिस को यह गुप्त सुचना मिली थी की पीएलएफआई के कुछ हथियार बन्द नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। रांची के एस एसपी किशोर कौशल ने तुरंत एक टीम का गठन कर धावा बोल दिया ।क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति पर ठाकुर गांव थाना पुलिस ने मोर्चा सम्भाल कर नक्सली को जिन्दा पकड़ने की तैयारी कर रहे थे। मुड़ला गांव के समीप पुलिस ने देखा कुछ नक्सली बैठे हुए है। पुलिस ने उन्हे आत्म समर्पण के लिए ललकारा जवाब में नक्सली टीम ने पुलिस पर फायरिंग खोल दी । पुलिस ने भी फायरिंग का जवाब देना आरम्भ कर दिया । थोड़ी देर के बाद फायरिंग शान्त होने पर घटनास्थल पर सर्च अभियान में विशाल शर्मा का शव एक पेड़ के समीप से पुलिस ने बरामद किया । पुलिस का दावा है की मुठभेड़ में कुछ नक्सली को गोली लगी है। जिसे दस्ता के लोग जंगल ले भागे है।
आज सुबह से फिर सर्च अभियान शुरू किया गया है ।ठाकुर गांव, बुढमू, पित्रोदा और आस पास सर्च चलाया जा रहा है ।कुछ नक्सली के गांव में ही छुपे होने की भी सुचना है। पिछले कुछ समय से नक्सली ठाकुर गांव, बुढ़मू को अपना केन्द्र बनाया है। कोयले के तस्कर और जमीन माफिया से उस क्षेत्र में बैठक होने का भी समाचार मिलता रहा है। लेवी की राशि का समझौता उसी क्षेत्र में कई जाती है।
इधर खुंटी पुलिस ने भी पीएलएफआई के छह सदस्य को कल हथियार के साथ गिरफ्तार किया था ।