Friday, 17 May 2024 || 08:53

नई दिल्ली।
नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी। इससे निर्धारित तिथि 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होना निश्चित हो गया है। याचिका कर्ता की ओर से पेश वकीलो ने सुनवायी के दौरान कहा कि यह मेडिकल की इकलौती परीक्षा है। इसमें कंटेनमेंट जोन के विद्यार्थी वंचित हो सकते है, जबकि बिहार जैसे राज्य में मात्र दो ही परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह सब देखना सरकार का काम है। मालूम हो कि इसके पूर्व नीट और जेईई की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर  गैर भाजपा शासित प्रदेशो के मंत्रियो की ओर से दाखिल याचिका 4 सितंबर को खारिज कर दी गई थी। मालूम हो कि जेईइ्र की परीक्षा संपन्न हो चूकी है। नीट की परीक्षा में 16 लाख छात्र शामिल होंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version