रांची।

राज्य सरकार की ओर से बनाए गए अमृतवाहिनी एप के जरिए झारखंड के लोगो को वैक्सीन दिए जाने की प्रक्रिया की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई गई है। झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने गुरूवार को बताया कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका फाइल किया गया है।
झारखंड सरकार ने इसके माध्यम से कई बिंदुओं पर निर्देश देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। मालूम हो कि राज्य सरकार की ओर से दाखिल याचिका में कोविन एप की जगह राज्य में अमृतवाहिनी एप के इस्तेमाल की इजाजत मांगी गई है। याचिका में कहा गया है कि राज्य में 18-45 आयु वर्ग के लोगो की संख्या 1.4 करोड़ से ज्यादा है। कोरोना का तीसरा फेज आने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन देने की जरूरत है। फिलहाल वैक्सीन के लिए लोगो को कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, जिसकी प्रक्रिया थोड़ी जटिल है। यहां कई इलाको में लोगो के पास स्मार्टफोन नहीं है। जबकि अमृतवाहिनी एप पर ऑनलाईन और ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा है।