Motihari: जिले के चिरैया थानाक्षेत्र के मीरपुर पंचायत के मलिया टोला में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पूरे गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है। पूरा मामला थाना क्षेत्र के रघुनाथुर गांव की एक महिला के अपहरण से जुड़ा है,जिसके आरोपी की मां को गुरूवार रात जबरन उठाने की कोशिश की गई। वही उसके चिल्लाने की आवाज सुन मदद को पहुंचे आरोपी के चाचा अब्बास अंसारी की पीटकर हत्या कर दी गई।
वही घटना की सूचना पर सिकरहना पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है।
बताते चले कि रघुनाथपुर की एक महिला के कथित अपहरण को लेकर दो पक्षों में पहले गुरुवार की सुबह विवाद हुआ।जहां एक पक्ष के लोग अपहरण का आरोप मलिया टोला निवासी सगीर अंसारी के पुत्र तैय्यब अंसारी पर लगा रहे थे। इसके कुछ देर बाद उसकी खोजबीन में करीब दर्जनभर हथियारबंद लोग मलिया टोला पहुंचे और तैय्यब के नहीं मिलने पर सरेआम उसकी मां एशा खातून को जबरन उठा कर ले जाने लगे। उनके चीखने-चिलाने पर महिला के जेठ अब्बास अंसारी बचाव के लिए गये तो हथियाबंद लोगो ने मार मार कर अब्बास अंसारी जख्मी कर दिया।जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी हथियारबंद हमलावर भागने में सफल रहे।मृतक अब्बास की पत्नी समसुन नेशा ने बताया कि हमलावर करीब आठ की संख्या में थे। सभी ने मिलकर मेरे पति के साथ मारपीट की,जिसमें उनकी मौत हो गई।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि घटना के पीछे एक महिला के अपहरण को लेकर चल रहा विवाद है। आरोपी चिह्नित कर लिए गए हैं। गांव में डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है। गांव में शांति है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये जायेगे।वही इस मामले को लेकर भाकपा माले ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोषियो की शीघ्र गिरफ्तारी व मृतक को मुआवजा देने की मांग की है।