कोडरमा।
जेवर साफ करने के बहाने एक महिला से सोने का मंगलसूत्र लेकर भाग रहे दो ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर बुधवार को पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार किए गए ठगों में मनीष कुमार बिहार के मुंगेर वह संजय कुमार भागलपुर का रहने वाला है। पकड़े गए दोनों ठगों की लोगों ने पहले जमकर धुनाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान इन ठगों द्वारा 4 दिन पहले शहर के ही ताराटांड़ में एक घर से भी जेवरात की ठगी किए जाने की जानकारी मिली है। इस मामले में भुक्तभोगी महिला ने थाने आकर दोनों ठगों की पहचान की।
जानकारी अनुसार शहर के पूर्णिमा टॉकीज के पीछे रहने वाले संजय कुमार के घर पर मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने मेटल साफ करने का पाउडर बेचने के नाम पर पूजा का बर्तन लाने को कहा। मौके पर घर पर मौजूद बबली कुमारी ने पहले इन्हें पूजा का बर्तन लाकर दिया। जिसे साफ करने के बाद युवक ने उनसे गहने की सफाई कराने की भी बात कही। जिस पर महिला राजी नहीं हुई। इसके बाद ठगों ने उन्हें पाउडर देखकर खुद से जेवरात साफ करने को कहा। इसके बाद घर में छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर महिला घर के अंदर चली गई एवं अपना मंगलसूत्र किचन में रख दी। इस दौरान दो ठगों में से एक ठग घर में घुसकर रसोई घर में रखे महिला की जेवरात लेकर भागने लगा। युवक को भागता देख महिला उसके पीछे दौड़ कर चिल्लाने लगी। इसके बाद आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल से भाग रहे दोनों युवकों को धनी सिंह तालाब के पास पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी पुलिस को सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई पूरे स्टाफ जहां उससे पूछताछ की गई।